सीतामढ़ी(SITAMADHI):मोतीहारी में ठेकेदार हत्याकांड मामले में पुलिस ने गैंगस्टर संतोष झा के राइट हैंड विकास झा उर्फ कालिया को शुक्रवार की देर रात सीतामढ़ी पुलिस नगर थाना पर लेकर पहुंची. जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. यहां से पुलिस आज शनिवार को शिवहर कोट में पेशी के लिए लेकर जाएगी.
ठेकेदार हत्याकांड मामले में पुलिस ने गैंगस्टर के राइट हैंड को लाई थाना
आपको बता दें कि ठेकेदार की हत्या के बाद संतोष झा गिरोह ने हत्या की जिम्मेवारी ली थी. जेल में बंद विकास झा उर्फ कालिया के इशारे पर उसके गुर्गों ने इस घटना को अंजाम दिया था. साथ ही बताया जा रहा था कि हत्याकांड का तार सीतामढ़ी से ही जुड़ा हुआ है. जिसके बाद से पुलिस बथनाहा थाना और रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के संतोष झा गिरोह के गुर्गों और उनके परिजनों पर पुलिस अपनी नजर बनायी हुई थी.
शनिवार को पुलिस शिवहर कोट में पेशी के लिए लेकर जाएगी
गैंगस्टर संतोष झा और उसके गिरोह का सीतामढ़ी जिले में वर्चस्व रहा है. उसके गिरोह के अधिकांश गुर्गे सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर, बथनाहा, बेलसंड समेत कई थानों क्षेत्रों से संबंध रखते है. इसकी वजह से बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए मोतीहारी पुलिस टीम ने सीतामढ़ी पुलिस की सहयोग से कई स्थानों पर छापेमारी की थी. हालांकि, छापेमारी में पुलिस कोई सफलता नहीं लगी.