पूर्णिया(PURNIA): बिहार में ठंड का असर अब दिखने लगा है. पछुवा हवा के कारण कनकनी बढ़ रही है. ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरा भी घने रूप से छाने लगा है.बिहार के अलग अलग राज्यों में तापमान में गिरावट देखी गई है. वहीं पूर्णिया में पिछले 2 दिनों से ठंड का कहर जारी है. कुहासे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम है. सुबह में सड़कों पर हेड लाइट जला कर लोग सफर कर रहे हैं. वहीं सड़क किनारे लोग अलाव की व्यवस्था कर ठंड से निपटने में लगे हैं. दूसरी तरफ कुहासा के कारण सड़क हादसों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. आज पूर्णिया में कुहासे में हाइवा से कुचल कर एक बच्चे की मौत हो गई. ठंढ के कारण लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पर रहा है. स्थानीय लोगो ने बताया कि कनकनी और कुहासे के कारण लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं. वहीं प्रशासन से सभी चौक चौराहों पर अलाव जलवाने की मांग भी कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन के तरफ से कोई पहल नहीं की जा रही है.
मौसम विभाग ने सतर्क रहने का दिया निर्देश
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र ने 15 दिसंबर से तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ने की संभावना जताई थी, जो अब सही होता दिख रहा है. मौसम विभाग की घने कोहरे का असर देखते हुए लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. बिहार के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागों में सुबह के समय काफी घना कोहरा छाया रहता है. जिससे विजिबिलिटी काफी कम होती है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि इन क्षेत्रों के लोग सड़क पर यातायात के दौरान सावधानी बरतें.