सीतामढ़ी(SITAMADHI): सीतामढ़ी के डुमरा के सीओ चंद्रजीत प्रकाश के लिए मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ. उन्होने अपनी काली करतूतों की वजह से अपने हाथों ही अपने सर्वनाश की कहानी लिख डाली. जहां वो रिश्वत लेते निगरानी टीम के हत्थे चढ़ गये.
रिश्वत के चक्कर में फंसे सीओ साहब
निगरानी की टीम ने छापेमारी के दौरान सीओ साहब 25 हजार रिश्वत के पैसे लेते रंगे हाथों दबोच लिया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. टीम की ओर से पहले से ही सीओ पर शिकंजा कसने के लिए जाल बिछाया गया था. और सीओ चंद्रजीत प्रकाश उस जाल में फंस गए.
निगरानी टीम ने बुना था जाल
बताया जाता है की गौरी शंकर नाम के एक व्यक्ति ने निगरानी टीम सीओ के खिलाफ जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए 50 हजार रिश्वत की मांग करने का आरोप लगाया था. वहीं गौरी शंकर 25 हजार रिश्वत लेकर सीओ के पास पहुंचा था. जहां रिगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.