बेतिया : खबर बेतिया से है जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 16 जनवरी से समृद्धि यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा के तहत मुख्यमंत्री पश्चिम चंपारण के बेतिया पहुंचे. जिले को करीब 180 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी.
औद्योगिक, कृषि और आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलने की उम्मीद बढ़ी
मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जिससे जिले के औद्योगिक, कृषि और आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. दौरे के दौरान मुख्यमंत्री कुमारबाग स्थित बियाड़ा परिसर का भ्रमण एवं निरीक्षण भी किया साथ ही उन्होंने बायोगैस प्लांट, उद्यमियों द्वारा लगाए गए स्टॉलों और कई औद्योगिक यूनिटों का निरीक्षण भी किया.
विशाल जनसभा को CM ने किया संबोधित
महिला उद्यमियों सहित बड़ी संख्या में उद्यमी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उत्साहित दिखी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बेतिया के रमना मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया. रमना मैदान में कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान उन योजनाओं की भी समीक्षा बैठक की जिनका शिलान्यास और उद्घाटन पहले प्रगति यात्रा के दौरान किया गया था.
