सीतामढ़ी (SITAMARHI): अपने एक दिवसीय दौड़े को लेकर सीतामढ़ी पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पर्यटन विभाग के द्वारा मां सीता की प्राकट्य स्थली पुनौरा धाम के लिए निर्गत 72 करोड़ 45 लाख रुपए के राशि से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया. पुनौरा पहुंच सबसे पहले सीएम ने मंदिर में पूजा अर्चना की, जिसके बाद उर्विजा कुंड पर गंगा आरती की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों की योजनाओं का शिलान्यास किया.
इन स्थानों का किया जाएगा निर्माण
बतादे की राशि से शहर स्थित पुनौरा धाम में कोलोनेड, 3-डी एनिमेशन शो, वास्तुशिल्प, पार्किंग, मंडप, आंतरिक सड़कें, वाटिका का जीर्णोद्धार, कैफेटेरिया, जानकी महोत्सव क्षेत्र का विकास, चिल्ड्रेन प्ले एरिया, लव-कुश वाटिका, पाथवे समेत कई चीजों का निर्माण कराया जायेगा.
सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के किए गए थे पुख्ता इंतजाम
वहीं सीएम के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई थी. जिला प्रशासन के अधिकारी द्वारा लगातार निरीक्षण कर हैलीपैड और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली जा रही थी. जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था किया गया था. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल और परिभ्रमण क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी.