पटना(PATNA): बिहार के सीएम नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुट गये हैं, एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन के नेताओं को एकजुट करने में लगे है, तो वहीं दूसरी ओर अब बिहार पर भी ध्यान दे रहे हैं, तभी तो शनिवार की सुबह बिना किसी सूचना के अचानक पटना के पीएमसीएच अस्पताल पहुंच गये.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएमसीएच पहुंचकर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएमसीएच पहुंचकर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, वहीं लगभग आधा घंटा तक पीएमसीएच व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने पीएमसीएच में चल रहे कंस्ट्रक्शन कार्यों का भी निरीक्षण किया.
नीतीश कुमार ने अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर रोड का भी किया निरीक्षण
वहीं सीएम नीतीश कुमार ने कंस्ट्रक्शन से संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश भी दिया और कहा कि जल्दी कार्य को पूरा किया जाये. पीएमसीएच का निरीक्षण करने के बाद सीएम नीतीश कुमार अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर रोड का भी निरीक्षण करने पहुंचे और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया.