पटना (PATNA) : कोरोना के नए वेरिएंट JN-1 को लेकर देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. बिहार में इस वायरस के दो एक्टिव मामले भी सामने आ गए हैं. जिन दो व्यक्ति में नए वेरिएंट मिले हैं वो JN-1 है की नहीं इसकी अभी तक पुष्टी नहीं हो पाई है. इस नए वेरिएंट के बढ़ते प्रभाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गई है.
मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार में हुई बैठक
इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बैठक की गई. जिसमें उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के साथ विभाग के प्रधान सचिव के अलावा कई विशेषज्ञ भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने इस बैठक के माध्यम से राज्य भर में संचालित होने वाली सरकारी हॉस्पिटलों की विधि व्यवस्था को लेकर जिले के सभी सीएस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तैयारी की समीक्षा की. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिया.