गया(GAYA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विष्णु नगरी गया की पावन धरती पर गंगा जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया. गौरतलब है कि गंगा आपूर्ति योजना को लेकर मोकामा के हाथीदह से 150 किलोमीटर के पाइप के जरिए गया के तेतर जलासय में गंगा जी के पानी को लाया गया है. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया पहुंचकर गया के पांच अलग-अलग जगहों पर इनका कार्यक्रम किया. जैसे ही सीएम नीतीश कुमार गंगा जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया वैसे ही गया के 70 हज़ार आबादी को गंगा जी का पानी मिलने लगा, साथ ही बोधगया के लगभग 600 घरों में भी गंगा जी का पानी पहुंचेगा. गौरतलब गया के अबगिला में वाटर ट्रीटमेंट भी बन कर तैयार है. जहां गंगा जी का पानी पहुँच गया और वहीं से गंगा जी का पानी के ट्रीटमेंट के बाद गया नगर निगम के 53 वार्डों में लगभग 70 हज़ार घर की आबादी गंगा जी के पानी से लाभान्वित होगी.
आपको बता दें बिहार के सीएम नीतीश कुमार का यह सपना था कि जो गंगा जी का पानी बाढ़ के दिनों में आने के बाद आसपास के इलाके त्राहि-त्राहि हो जाते थे उस पानी को किसी तरीके से बेहतर उपयोग में लाया जा सके. इसी महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत मोकामा के कालीदह से होते हुए गंगा जी का पानी अब गया जिले के घरों में पी रहे लोग.