बेगूसराय(BEGUSARAI):हरिद्वार के हरकी पौड़ी धाम के तर्ज पर बिहार में भी बेगूसराय स्थित सिमरिया धाम को भी विकसित किया जाएगा. इसके लिए बिहार सरकार ने आज सिमरिया घाट का सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिलान्यास किया है.
115 करोड़ की लागत से इस धाम को विकसित किया जाएगा
लगभग 115 करोड़ की लागत से इस धाम को विकसित किया जाएगा. जल संसाधन विभाग इस कार्य को पूरा करेगा. 18 महीने में इस काम को पूरा करना है. शिलान्यास के वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगले साल नवंबर महीने से पहले इस काम को पूरा कर लें. सरकार इस योजना को पूरा करने के लिए हर संभव विभाग को मदद करेगी.
एक साल में बनकर होगा तैयार
सीएम ने कहा नमामि गंगे योजना के तहत एनबीसीसी कंपनी की ओर से 11 करोड़ रुपये की लागत से श्मशान घाट के पास सीढ़ी, चेंजिंग रूम, शौचालय, लाइट सहित अन्य निर्माण कार्य चल रहा है. बिहार सरकार ने रिवर फ्रंट निर्माण कार्य किया जायेगा. उसके रास्ते के लिए भी काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस धाम में सिर्फ बिहार से ही नहीं बल्कि कई राज्यों से भी यहां लोग आते हैं.