बिहार(BIHAR): एक बार फिर नीतीश कुमार की यात्रा पर सम्राट चौधरी ने निशाना साधा. सम्राट चौधरी ने कहा बेतिया चलिए बेतिया में आपने जो 2005 में घोषणा किया था 17 साल पहले कि हम वहां बगहा को जिला बनाएंगे तो हम लोग उनका स्वागत करेंगे. वहीं रक्सौल में हवाई अड्डे का जमीन भारत सरकार को टेकओवर कीजिए हम लोग स्वागत करेंगे कि आप आइए और आपने जो वादा किया बिहार की जनता से उसको पूरा करने का काम कीजिए. वहीं नियुक्ति पत्र बांटने के सवाल पर कहा कि नाटक कर रहे हैं नीतीश कुमार. यह नाटक और नौटंकी करना बंद कीजिए. बिहार की जनता जानती है यह सारी नियुक्तियां लोगों ने एनडीए के समय में कर दिया है. सबको तनख्वाह मिल रहा है सब को नियुक्ति पत्र मिल चुका है. अब क्यों नाटक कर रहे. नए लोगों को नियुक्त करें. बिहार के नौजवानों को नियुक्त करें. वहीं सीता साहू को जनता ने चुना है क्योंकि सीता साहू ने अच्छा काम किया इसलिए जनता ने दोबारा चुना है. दिल्ली से शराब कांड के आरोपी के गिरफ्तार होने पर कहा कि जहां से हो गिरफ्तार कीजिए कार्रवाई तो करनी है लेकिन हम लोगों ने कहा कि संवेदना दिखाइए जो गरीब आदमी है जो छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं उन्हें मुआवजा दिया जाए.
नाटक कर रहें है सीएम, सम्राट ने फिर साधा नीतीश पर निशाना, जानिए
Published at:31 Dec 2022 02:05 PM (IST)