पटना (PATNA) : पटना के मसौढ़ी में एक बच्चे की आत्महत्या की ख़बर से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना कुम्हर टोली मोहल्ले में संचालित एक निजी नवोदय एकेडमी आवासीय विधालय की है. जहां एक बच्चे ने अपने ही हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या की है. बताया जा रहा है कि बच्चा तीसरी कक्षा में पढ़ाई करता था. आत्महत्या करने के एक दिन पहले ही बच्चे के पिता उसे होली की छुट्टी के बाद हॉस्टल छोड़ने आए थे, जिसके दूसरे ही दिन उनके बेटे ने ऐसा कदम उठा लिया. अगले ही दिन उसकी लाश गमछी से बने फंदे में पंखे से लटकी हुई मिली. इस घटना के बाद पूरे विद्यालय में हड़कंप मच गया.
मौके पर पहुंची पुलिस
स्कूल वालों ने इसकी सूचना परिवार वालों और पुलिस को दी गई. जिसके बाद छात्र के पिता और पुलिस दोनों हॉस्टल पहुंचे. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. हालांकि अब तक बच्चे के सुसाइड करने का कारण पता नहीं चल सका है. पुलिस स्कूल प्रशासन और अन्य बच्चों से इस मामले में पूछताछ कर रही है.
पिता ने हॉस्टल संचालक पर लगाया आरोप
छात्र के पिता का आरोप है कि हॉस्टल का संचालक छात्रों से बाहरी काम कराया करता था. उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि इनलोगों ने ही हमारे बच्चे को मारा है. जिसके बाद ये पूरा मामला और भी गंभीर बन गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में पूरे ऐंगल से जांच कर रही है.