जमुई(JAMUI): बिहार के जमुई में सीधी बात चिराग के साथ कार्यक्रम के दौरान सांसद चिराग पासवान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार की महागठबंधन सरकार को निशाने में लिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को डर था कि कहीं भाजपा उन्हें हटाकर अपना मुख्यमंत्री ना बना दें इसलिए उन्होंने आनन-फानन में यह महागठबंधन बनाया है.
गोपालगंज के बाद कुढ़नी भी जीतेगी भाजपा : चिराग
उन्होंने कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी बचानी थी वहीं, राजद को अपनी जमीन बचानी थी इसलिए यह महागठबंधन बना है. उन्होंने कहा कि विगत दो उप-चुनाव में जदयू को अपनी हैसियत दिख गई होगी. मोकामा के चुनाव में मिली जीत अनंत सिंह की व्यक्तिगत जीत है, वह निर्दलीय भी जीत चुके हैं लेकिन गोपालगंज में भाजपा जीत गई और कुढ़नी भी जीतने जा रही है.
बिहार का लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो गया है : चिराग
उन्होंने कहा कि चिराग पासवान वह शख्स है जिससे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को डर लगता है. आज बिहार में लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो गया है, आरा में नौ दिनों में नौ हत्याएं हो गई, नवादा में एक ही परिवार के छह सदस्यों ने आत्महत्या कर ली. कोई भी ऐसा दिन नहीं है जब बिहार में अपराध नहीं हो रही है और ऐसी परिस्थिति में बिहार में नीतीश कुमार जिनके पास गृह विभाग भी है वह चुप हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह बालू उठाव हो रहा है उससे साफ प्रतीत होता है कि उन्हें सत्ता और प्रशाशन से शह मिला हुआ है. ऐसी परिस्थिति में जल्द ही चुनाव होगा और उस चुनाव में महागठबंधन अलग हो जाएगी.