पटना (PATNA) : रामविलास पासवान के निधन के बाद बीजेपी और चिराग पासवान में थोड़ी दूरियां आ गई थी. मगर धीरे-धीरे यह दूरी कम होती नजर आ रही है. दूरियों को पाटने में चिराग पासवान ने भी काफी जोर लगाया. उन्होंने नाराजगी के बावजूद बिहार में हुए उपचुनाव के दौरान बीजेपी के लिए प्रचार किया. जिसका नतीजा यह निकला कि अब बीजेपी चिराग पासवान को कैबिनेट मंत्री के पद से नवाज ने पर विचार कर रही है. इसी कड़ी में चिराग पासवान आज अपने आवास पर अपने प्रदेश और राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करने वाले हैं. वही ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद चिराग पासवान बीजेपी में शामिल होने का बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
चिराग पासवान एक मजबूत नेता- नित्यानंद राय
इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय अचानक चिराग पासवान के एस के पूरे स्थित आवास पहुंचे. जहां उन्होंने चिराग पासवान को मजबूत नेता बताया. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान अपने पिता के विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. नित्यानंद राय ने चिराग पासवान की तारीफ करते हुए कहा कि चिराग पासवान लंबे समय से एनडीए का हिस्सा रहे हैं और वह आगे भी एनडीए के साथ रहेंगे.
चिराग पासवान के लिए कुर्सी पक्की!
बीजेपी के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय अचानक चिराग पासवान के आवास पहुंचे। जहां उन्होंने चिराग पासवान से मुलाकात की और मुलाकात कर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चिराग लंबे समय से बीजेपी के साथ जुड़े हुए हैं.आगे भी एनडीए का हिस्सा रहेंगे. इस बयान के बाद यह माना जा रहा है कि चिराग पासवान की केंद्री य कैबिनेट में एंट्री निश्चित हो चुकी है. चिराग पासवान को जल्द ही कैबिनेट में मंत्री बनाया जाएगा.