पटना(PATNA):पटना पहुंचते ही लोजपा सांसद चिराग पासवान ने महागठबंधन सरकार के द्वारा भीम सांसद बुलाए जाने पर किया जोरदार हमला. और कहा कि भीम सांसद एक छलावा है. वहीं इसके साथ विशेष राज्य के दर्जे की मांगे किये जाने पर पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. चिराग ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद महुआ मोइत्रा पर सीबीआई केस चलाने की अनुमति दिए जाने पर कहा कि जो साक्ष्य मिले हैं, उसके आधार पर सीबीआई अपना काम करेगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलितों के साथ हमेशा से छलावा करने का काम किया है-चिराग
आपको बताये कि लोजपा आर सांसद चिराग पासवान आज दिल्ली से पटना पहुंचे.पटना पहुंचते ही उन्होंने महागठबंधन सरकार के द्वारा भीम संसद के आयोजन किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन की सरकार के द्वारा भी संसद का आयोजन किया गया है, यह एक छलावा मात्र है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलितों के साथ हमेशा से छलावा करने का काम किया है. कई घोषणाएं की दलितों को कहा गया कि तीन डिसमिल जमीन दिया जाएगा, लेकिन वह भी वादे खटाई में पड़ गए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा यह भी घोषणा किया गया था कि महादलित परिवार की हत्या के बाद उनको सरकारी नौकरी दी जाएगी.
सीबीआई इस मामले की जांच करेगी,तो सच पता लगेगा-चिराग
चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले यह बताएं कि कितने लोगों को जमीन मिली और कितने लोगों को सरकारी नौकरी दिया गया. वहीं उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा पर सीबीआई जांच की अनुमति मिलने पर कहा कि जिस तरह यह मामला सीबाआई के हाथों में गया है, उससे लगता है कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ कई सारे साक्ष्य हैं. उन्होंने इसका समर्थन करते हुए कहा कि अब सीबीआई इस मामले की जांच करेगी,तो सच पता लगेगा.