पटना(PATNA):रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उन्होने कहा कि एनडीए से गठबंधन की एलजेपी (आर) की औपचारिक घोषणा हो चुकी है. हमेशा कहता रहा हूं कि चुनाव के समय ये फैसला लिया जाएगा, लेकिन जिस तरीके से बीजेपी के शीर्ष नेताओं की ओर से LJP (R) से संपर्क साधा.
LJP (R) के एनडीए में शामिल होने पर गदगद दिखे चिराग
वहीं आगे चिराग पासवान ने कहा कि नित्यानंद राय अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात हुई. उससे LJP (R) के साथ दिवंगत रामविलास पासवान जी को भी सम्मान दिया मिला है. इन तमाम मुलाकातों में ना सिर्फ लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की जो चिंताओं को अहमियत दी गई है, बल्कि आनेवाले 2024 और 2025 के चुनाव को लेकर भी गठबंधन की रूपरेखा तैयार हुई.
हाजीपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर ये कहा
वहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के हाजीपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा आप जब किसी गठबंधन का हिस्सा होते हैं, तो गठबंधन की मर्यादा रखनी चाहिए. कोई बात जब तक गठबंधन के भीतर तय नहीं होती है, तब तक कुछ बोलकर विवाद नहीं करना चाहिए. बार-बार इस बात को कह रहा हूं कि हम लोग बहुत आगे निकल गए हैं. मंत्री पशुपति पारस बारे में दो-ढाई सालों में मैंने कभी कोई टिप्पणी नहीं की. और ना आज करूंगा. उनसे मेरी कोई पारिवारिक या व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है