पटना(PATNA): बिहार में दावत ए इफ्तार का दौर जारी है.गठबंधन दल की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है.इस पार्टी में सभी दल के लोग शामिल है.बस भाजपा ने गठबंधन की इफ्तार का बहिष्कार कर दिया है. राबड़ी आवास में दावत ए इफ्तार में हजारों की संख्या में लोग पहुंच कर रोजा खोला है.सबसे अधिक चर्चा इस पार्टी में जाप प्रमुख पप्पू यादव और सांसद चिराग पासवान की हो रही है. आम तौर पर चिराग पासवान नीतीश कुमार के खिलाफ बोलते नज़र आते है. लेकिन जब वह यहां इफ्तार में पहुंचे तो पैर छु कर आशीर्वाद लिया. इफ्तार पार्टी में पहुंचे सभी नेताओं का तेजस्वी यादव ने गमछा ओढा कर सम्मानित किया. इस पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी,पप्पू यादव,चिराग पासवान सहित सभी गठबंधन दल के नेता शामिल हुए.
नीतीश कुमार का विरोधी नहीं हूँ उनकी गलत नीति का करता हूँ विरोध
पार्टी से बाहर निकलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि पैर छूकर प्रणाम करना मेरा संस्कार है.नीतीश कुमार से काफी दिनों के बाद मुलाकात हुई थी.इसमें कोई राजनीति बात नहीं है. इसके बाद उन्होंने फिर नीतीश कुमार पर सवाल उठाया कहा कि 24 में विपक्षी एकता कभी सफल नहीं हो पाएगी.विपक्षी दल में एक मंच पर सभी प्रधानमंत्री की दावेदारी कर रहे है. सभी की महत्वाकांक्षा पूरी कैसे होगी. नीतीश कुमार के पास 40 विधायक है इतने में कैसे वह कांग्रेस को मना पाएगी. केंद्र में सरकार बनाने के लिए एक विजन की जरूरत होती है जो विपक्षी के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में किस तरह से अपराधी बेलगाम है भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ.पहले इसपर कंट्रोल करें फिर केंद्र में सरकार बनाने के लिए सोचना सही होगा. उन्होंने कहा कि वह नीतीश कुमार का विरोध नहीं करते है उनकी गलत नीति की आलोचना करते है.चिराग ने कहा कि 2024 में किसके साथ रहेंगे यह 24 में ही सभी को पता चलेगा. अभी से कयास लगाना ठीक नहीं है.
दंगा करने वाले लोग इफ्तार पर राजनीति करेंगे
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि रमज़ान का पवित्र माह चल रहा है. इस माह में मुसलमान भाई रोज़े रखते है.और हमारे यहां शुरू से इफ्तार पार्टी की परंपरा है.इफ्तार से सभी की दूरियां मीट जाती है.यहां पक्ष और विपक्ष नहीं होना चाहिए. लेकिन भाजपा के लोग यहां भी राजनीति करने से पीछे नहीं हटे है. उन्होंने कहा कि बिहार को जलाने की बात करने वाले इफ्तार पर राजनीति कर रहे है. उनके इस तरह की नीच राजनीति से कुछ नहीं होने वाला है.भाजपा के लोग दंगा भड़काने वाले है,उन्हे आपसी भाई चार पसंद नहीं है. यही वजह है कि इफ्तार का बहिष्कार कर रहे है. हमारी सरकार ने दंगा पीड़ित लोगों के नुकसान का भरपाई करने का घोषणा कर चुकी है.