पटना(PATNA): असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा आज 15 सितंबर को पटना पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका दमदार स्वागत किया. हेमंत विश्व ने सनातन धर्म पर हो रहे हैं प्रहार और इंडिया गठबंधन के नेताओं की ओर से सनातन धर्म पर दिए गए जा रहे हैं बयान को लेकर निशाना साधा.
नालंदा में होनेवाले कार्यक्रम में शिरकत करने पंहुचे असम के मुख्यमंत्री
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गठबंधन का मकसद ही हिंदू और सनातन धर्म को खत्म करना है. ये लोग इसी वदह से एकजुट हुए हैं. 2024 का लोकसभा चुनाव इस सनातन धर्म को बचाने के लिए है, और हम लोग इस सनातन धर्म को बचाने के लिए पूरी तरह से एकजुट है. बताते चलें कि असम के मुख्यमंत्री नालंदा में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं.इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पटना पहुंचे है.