नालंदा(NALANDA): अपने एक दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर पहुंचे. यहां पहुंच कर मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में वन विभाग के पदाधिकारियों के साथ वैभारगिरी पर्वत पर हुए आगलगी की घटना को लेकर हाई लेवल मीटिंग की. इस मीटिंग के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि डीएम एसपी समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
अधिकारियों संग की मीटिंग
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के द्वारा करीब 20 मिनट तक मीटिंग की गई. इस मीटिंग में वैभारगिरी पर्वत पर हुए आगलगी की घटना को लेकर अधिकारियों के साथ बात चित की गई. उसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से पटना की ओर रवाना हो गए.
जांच कर की जाएगी कार्रवाई
मीटिंग के बाद बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मीडिया को बताया कि वैभारगिरी पर्वत पर हुए आगलगी कि घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी चिंतित है. आगलगी की घटना में दवा में काम आने वाले महत्वपूर्ण जड़ी-बूटी के पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कई वर्षों से राजगीर के पहाड़ के जंगलों को हरा भरा रखने के लिए अनेक कदम उठाए हैं. वैबारगिरी में जिस प्रकार आग की घटना सामने आई है, इस तरह की घटना पुन न हो. इसके लिए नालंदा, नवादा, गया को अलर्ट किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस अगलगी की घटना में जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.