पटना(PATNA): गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडोत्तोलन किया और तिंरगे को सलामी दी. सीएम ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी. सीएम ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए खास है. उन्होंने कहा कि भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी वीर सपूतों को भी स्मरण करने का यह दिवस है.
उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल के द्वारा झंडा तोलन किया गया और आज प्रभारी मंत्री के द्वारा जिलों में झंडा तोलन किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने बिहार सरकार के द्वारा किए गए कामों की सराहना की है. सीएम ने कहा कि यह हमारे लोकतंत्र के जश्न के मनाने और हमारे संविधान में शामिल विचारों एवं मूल्यों को संजोने का अवसर है. हमारा गणतंत्र लोकतांत्रिक मूल्यों एवं भारतीय संविधान के प्रति अखण्ड निष्ठा और हमारी अनेकता में एकता की अभिव्यक्ति का संकल्प है. हम सबको अपनी आजादी, एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण रखने का आज संकल्प लेना है. राज्य में आपसी भाईचारा, शांति और सद्भाव बनाये रखना है. शांति और सद्भाव में ही समृद्धि और प्रगति है.