छपरा(CHAPRA): एक तरफ उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी कर अवैध शराब की भट्ठियों को विनिस्ट कर रही हैं वहीं शराब कारोबारी अपने कारोबार को पुनः स्थापित करने से बाज नहीं आ रहें हैं. 40 से भी ज्यादा भट्टियों को उत्पाद विभाग की टीम ने ध्वस्त किया. ड्रोन की मदद से कार्रवाई हुई. सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ज़हरीली शराब से हुई मौतों के बाद उत्पाद विभाग ने अवैध शराब निर्माताओं पर कार्रवाई और तेज़ कर दी है. इसी क्रम में आज रिविलगंज थाना क्षेत्र के दिलिया रहीमपुर इलाके में उत्पाद विभाग ने ड्रोन कैमरे की मदद से भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जबरदस्त कार्रवाई की. इस दौरान उत्पाद विभाग ने 40 से भी ज्यादा अवैध शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया. 250 क्विंटल शराब बनाने का कच्चा सामान भी नष्ट किया गया. साथ ही 650 लीटर अवैध तैयार देसी शराब की बरामदगी की. इस कार्रवाई में ड्रोन कैमरे की मदद से अवैध देसी शराब की भट्टियों को चिन्हित कर उत्पाद पुलिस ने सारण जिला उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में कार्रवाई की.
मोतीहारी में 15 शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त
बिहार के अलग अलग जिलों में शराब माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं मोतिहारी में भी शराब कारोबारी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई. जहां जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में शराब तस्करों के खिलाफ जिला उत्पाद विभाग ने सुगौली पुलिस के साथ कड़े तेवर अपनाये और 15 शराब भट्ठियां ध्वस्त की. पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ बड़ी करवाई करते हुए सुगौली थाना क्षेत्र के मेहवा गांव में छापेमारी की. जहां पुलिस को देखकर शराब तस्कर भागने में सफल रहे. सैकड़ों पुलिस बल के साथ छापेमारी दल ने जेसीबी मशीन और कई प्रकार के कट्टर के साथ छापेमारी की. जिसमें बड़ी संख्या में भट्ठी ध्वस्त किया गया. वहीं शराब ड्राम का जावा महुआ को कट्टर ड्रिल मशीन से नष्ट किया गया है. साथ ही कई ड्राम को कट्टर से काट बर्बाद किया गया है.