पटना (PATNA): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तमिलनाडु दौरा ऐन मौके पर रद्द हो गया है. जिसके बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री संजय झा ही चेन्नई पहुंचे. तमिलनाडु में वे एम करुणानिधि की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की.
इस दौरान वहां के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं मंत्री संजय झा का स्वागत किया. साथ ही 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी एकता की बैठक को लेकर एम के स्टालिन को उपमुख्यमंत्री ने निमंत्रण भी दी. इस दौरान कहा हम करुणानिधि जी के शासन के मॉडल की भावना को राष्ट्रीय स्तर पर आत्मसात करें. हमें सामाजिक न्याय समानता के ताने-बाने को एक साथ लहराना चाहिए और हमारी शासन संरचना के मूल में समानुभूति होनी चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सामाजिक न्याय का समर्थन देते हैं. वही सभा को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए मंच से कहा कि 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी एकता की बैठक में वह जाएंगे.