गोपालगंज(GOPALGANJ): गोपालगंज पुलिस ने वाहन जांच के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार से 14 करोड़ की चरस बरामद किया है. वहीं पुलिस ने दो चरस तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस ने कुचायकोट थाना के बलथरी चेक पोस्ट पर की है. गिरफ्तार दोनों चरस तस्कर शान महम्मद और आसिफ अंसारी यूपी के शामली के रहने वाले हैं. यह चरस की तस्करी नेपाल के बीरगंज से गोपालगंज के रास्ते यूपी के शामली किया जा रहा था.
पुलिस तस्कर से कर रही पूछताछ
इस मामले में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर यूपी बिहार के सीमा पर आने जाने वाली सभी वाहनों की 24 घंटे तलाशी की जाती है. इसी दौरान डिजायर गाड़ी जब कुचायकोट पुलिस के द्वारा तलाशी ली गयी तो उसमें 2 बोरी में 62 किलो चरस बरामद किया गया. वहीं इस मामले में दो चरस तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों तस्कर शान महम्मद और आसिफ अंसारी यूपी के शामली के रहने वाले हैं. गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है. बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 14 करोड़ आंकी गयी है.