छपरा(CHAPRA):बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है, यहां अपराधियों के अंदर पुलिस का बिल्कुल भय नहीं है, यही वजह है कि दिनदहाड़े ये लूट, हत्या और बालात्कार जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम दे रहे है, और खुलेआम घूम रहे है, ताजा मामला छपरा जिले से सामने आया है, जहां डेरनी थाना क्षेत्र के सुतिहार गांव मे अज्ञात अपराधियो ने एक शख्स की गोली मार हत्या कर दी है.
बाइक मैकेनिक को अपराधियो ने मारी गोली
जानकारी के मुताबिक सड़क पर एक बाइक मैकेनिक टहल रहा था, इसी वक्त अपराधियो ने उसकी कनपटी में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.ये पूरी घटना शुक्रवार की सुबह की है. 45 साल का दिलीप राय सुतिहार बाजार में बाइक सर्विस सेंटर का दुकान चलाता था, जो भेल्दी थाना क्षेत्र के शोभेपुर निवासी था.वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने बांस बल्लो की मदद से सड़क को जाम कर दिया.
परिजनों कहना है कि मृतक का किसी से कोई विवाद नही था
वहीं जब घटना की सूचना पुलिस को मिली, तो मिलने पर मौके पर डेरनी थानाध्यक्ष रिंकी कुमारी दल बल के साथ पहुंची, वहीं ग्रामीणों की मांग पर फोरेंसिक विभाग की टीम का इंतज़ार किया जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है.वहीं परिजनों कहना है कि मृतक का किसी से कोई विवाद नही था.