छपरा(CHAPRA): छपरा चुनावी हिंसा मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. नगर थाने में 12 नाम जोड़ और 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है. यह FIR मृतक के पिता नागेंद्र राय ने दर्ज करवाई है. प्राथमिक की दर्ज होने के बाद नगर थाना पुलिस इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है. फिलहाल चुनावी रंजिश मामले को लेकर छपरा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है.
रोहिणी ने आज दर्ज करवाई एफआईआर
लालू प्रसाद यादव की बेटी ने भी छपरा की हिंसा मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है. उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 318 पर उनके साथ गाली गलौज और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में कांड संख्या 342/ 24 दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बताते चलें कि 20 मई को भिखारी ठाकुर चौक के पास रोहिणी आचार्य बूथ संख्या 318 पर पहुंची थीं. बताया जा रहा है कि रोहिणी आचार्य इस बूथ पर अपने पक्ष में मतदान करवाने की कोशिश कर रही थीं जिसका पहले तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया बाद में गाली गलौज हुई और अगले दिन यह गाली गलौज गोलीकांड में तब्दील हो गई. इसके बाद से प्रशासन अलर्ट पर है.
हाई अलर्ट पर छपरा
चुनावी हिंसा के बाद छपरा के रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. किसी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए बिहार पुलिस की तरफ से सुरक्षा बलों की बढ़ोतरी कर दी गई है. संवेदनशील जगहों पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है. छपरा में शांति बहाल रहे इसके लिए बिहार सैप की तीन टुकड़ी को विभिन्न जगहों पर डेप्लॉय कर दिया गया है. छपरा किलो और आर्डर को लेकर एसपी गौरव मंगला खुद मॉनिटर कर रहे हैं. बताते चलें कि पिछले 24 घंटे से इंटरनेट सेवा बंद है. आज दूसरे दिन भी छपरा की इंटरनेट सेवा को बाधित रखा गया है. प्रशासन की तरफ से कोशिश है कि किसी भी तरीके से लोगों का समूह एक जगह पर इकट्ठा ना हो. पुलिस और रेलवे के आला अधिकारियों की तरफ से छपरा जंक्शन पर भी पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. ताकि किसी भी अप्रिय घटना का तुरंत सामना किया जा सके.
क्या है पूरा मामला
छपरा के भिखारी चौक स्थित बूथ पर रोहिणी आचार्य के जाने के बाद उपजे विवाद में मंगलवार को सुबह खूब गोलीबारी हुई, जिसमे एक की व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनको इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था. मृतक नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा निवासी 26 वर्षीय चंदन कुमार था जबकि घायल 30 वर्षीय गुडु राय और 40 वर्षीय मनोज राय को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था. घायल मनोज के कमर में गोली लगी है,जबकि गुड्डू राय के सिर में गोली मारी गई थी.