बाढ़(BADH):एक फरवरी के दिन बिहार के बाढ़ जिले में लूट की घटना हुई थी.जहां बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना अंतर्गत फोरलेन किनारे एक होटल में असिन कुमार राठौर नाम के व्यक्ति के साथ लूटपाट की गई थी, वहीं इसके बाद गोली मार दी गई थी.वहीं घटना का सीसीटीवी वीडियो बुधवार यानी आज सामने आया है.
अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा था की होटल में घुस कर गोली मार कर बैग लूट लिया
आपको बताये कि पीड़ित अशीन कुमार परसा थाना का निवासी है.सालिमपुर थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार रानीसराय स्थित अपने ससुराल से 27 जनवरी की रात पटना जा रहे थे. इसी दौरान फोरलेन रास्ते में मुंह को ढके हुए दो बाइक सवार ने उन्हें लूटना चाहा,पीड़ित भागकर एक होटल में घुस गए, लेकिन अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा था की होटल में घुस कर गोली मार कर बैग लूट लिया,जिसमे लैपटॉप समेत कई कीमती समान था.
पुलिस फिलहाल आरोपियों की पहचान में जुटी है
आपको बताये कि फोरलेन पर पुलिस की पेट्रोलिंग बहुत ही कम नजर आती है, जिसकी वजह से ऐसी घटना होती है.वहीं इस घटना के खिलाफ पुलिस ने एक फरवरी को मामला दर्ज कर लिया था, और अपराधियो की पहचान में जुटी है.वहीं पीड़ित का इलाज पटना में कराया गया, अब पीड़ित की हालत खतरे से बाहर है.