सिवान (SIWAN) : बिहार के सीवान में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक मवेशी व्यवसाई को गोली मार दी है. इस घटना में व्यवसाई गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नूरुद्दीनपुर गांव की है . घायल व्यवसाई की पहचान नंदू यादव बताई जा रही है. वहीं इस घटना के बाद घायल को सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पैसे लूट पाट के विरोध में अपराधियों ने गोली मारी गई है.
CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार व्यवसाई स्कॉर्पियो से अपने ससुराल मवेशी खरीदने जा रहा था. तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर स्कॉर्पियो को रोक लिया. अपराधियों ने व्यवसाई से रुपए छीनने का प्रयास किया, जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसाई को गोली मार घायल कर दिया. इस घटना की लाइव तस्वीर वहाँ मौजूद CCTV कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.