पटना (PATNA) : अब भारत और नेपाल के बीच कार्गो ट्रेन की सुविधा शुरू की जाएगी. ट्रेन परिचालन की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल संयुक्त रूप से डिजिटल माध्यम से करेंगे. वहीं गुरूवार को कार्गो रेल सेवा के होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने एनएफ रेलवे मालीगांव के एजीएम सतेन्द्र कुमार बुधवार को स्पेशल ट्रेन से सदल बल बथनाहा पहुंचे. मौके पर उनके साथ डीआरएम सहित रेलवे की पूरी टीम मौजूद थी. यहां उन्होंने स्टेशन पर बन रहे उद्घाटन समारोह स्थल सहित पूरी तैयारी का जायजा लिया व कर्मियों को कुशलता से कार्य को अंजाम देने तथा प्रबंधन अच्छी तरह से करने को निर्देशित किया. इसके बाद एजीएम स्पेशल ट्रेन से इंडियन कस्टम यार्ड एवं नेपाल कस्टम यार्ड के कार्यों का भी जायजा लिया गया.
निरीक्षण करने आए अधिकारी
एनएफ रेलवे मालीगांव के एजीएम सतेन्द्र कुमार के साथ कटिहार डीआरएम कर्नल एस के चौधरी,एडीआरएम बी के चौधरी,सीनियर डीओएम अमित सिंह,सीनियर डीएनसी सुधांशु नगाइच,सीनियर डीएसटीई गौरव राजपाल,सीनियर डीएमसी आइसी ए एन झा,स्टेशन अधीक्षक राहुल कुमार समेत बड़ी संख्या में अधिकारी थे. इससे पहले मंगलवार को डीआरएम कटिहार स्वयं निरीक्षण करने आए हुए थे. वहीं बथनाहा में कार्गो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रैली बोर्ड के चेयरमैन,एनएफ रेलवे के जीएम चेतन कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी रवाना करेंगे. कार्यक्रम में भारत और नेपाल के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के भी शामिल होने की बात कही जा रही है