किशनगंज (KISANGANJ) : धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है. सभी नेताओं के तेवर काफी गरम हैं. हर कोई एक दूसरे पर निशाना साध रहा है. किशनगंज राजद द्वारा आयोजित अंबेडकर परिचर्चा में पहुंचे शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने बाबा के गिरफ़्तारी को लेकर बड़ा बयान दे डाला है. जिसके बाद जुबानी गंज और भी तेजी से बढ़ गई हैं, वही विपक्षी दल के लोग इसपर लगातार पलटवार हैं.
नफरत पैदा करने की नही हैं इजाजत- प्रो चंद्रशेखर
बागेश्वर धाम के महंत के आवागमन को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि बागेश्वर वाले बाबा की तिलस्म व हवा को सुहानी शाह ने पास कर दिया. ये धर्म के नाम पर व्यवसाय करते हैं और इनके खिलाफ संघर्ष है. बिहार कोई भी आ-जा सकता है लेकिन अगर वो गंदे काम करने आएंगे तो बिहार इसकी इजाजत नहीं देगा. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बिहार सरकार को चुनौती देने वाले बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गिरिराज सिंह क्या कहते है इससे उन्हें कोई लेना देना नही है. लेकिन धीरेंद्र शास्त्री अगर नफरत पैदा करने की कोशिश करेंगे तो जिस तरह आडवाणी जेल गए थे उसी तरह शास्त्री भी जाएंगे.
जानिए कब है कार्यक्रम
बागेश्वर बिहार अभियान की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिहार आएंगे. ये कार्यक्रम 15 मई को नौबतपुर में है. का दरबार लगेगा. 13 मई से 17 मई तक शाम चार से 7 बजे तक श्रीहनुमंत कथा चलेगी. कथा के साथ-साथ भजन कार्यक्रम भी चलेगा. मनोज तिवारी भी 14 मई को इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.