बक्सर(BUXAR): दिल्ली हावड़ा मुख्य मार्ग पर एक ही दिन दो एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में गड़बड़ी पाई गई. इसके बाद रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया. बुधवार की सुबह 11 बजे 06509 दानापुर विशेष यात्री ट्रेन में तकनीकी खराबी के कारण परिचालन बाधित रहा. फिर इसकी सूचना दानापुर कंट्रोल को दी गई. इसके बाद तकनीकी खराबी को ठीक कर परिचालन को शुरू किया गया. वहीं उसके बाद कामाख्या एक्सप्रेस में गुरुवार की अहले सुबह 3:40 में इंजन में तेज आवाज के साथ चिंगरी निकलने लगी. डाउन 5623 भगत सिंह कोठी एक्सप्रेस ट्रेन में डुमरांव के समीप ये हादसा हुआ. ईंजन में तकनीकी खराबी के कारण दो घंटे से ज्यादा देर तक ट्रेन रुकी रही. दिल्ली-हावड़ा मुख्य मार्ग पर डीडीयू-दानापुर रेलखंड के डाउन लाइन पर परिचालन बाधित रहा. वहीं डुमरांव में राजधानी सहित विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कई ट्रेनें रुकी रही. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची आरपीएफ और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद सुबह 6 बजे से परिचालन सामान्य हुआ.