बक्सर(BUXAR): बक्सर के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के कई ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी चल रही है. छापेमारी आय से अधिक संपत्ति मामले में चल रही है. मनोज कुमार के खिलाफ निगरानी ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. छापेमारी के दौरान कई कागजात बरामद किए गए हैं. जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल शाम तक छापेमारी चलने की संभावना है. मनोज कुमार के खिलाफ निगरानी को आय से अधिक संपत्ति मामले में शिकायत मिली थी जिसकी जांच के बाद विजिलेंस ने पूरे मामले को सही पाया. उसके बाद मामला दर्ज किया गया. न्यायालय से सर्च वारंट के बाद छापेमारी शुरू की गई है.
बक्सर : कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के दो ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी, कैश और कई अहम दस्तावेज बरामद
Published at:26 Nov 2022 05:09 PM (IST)