बिहार(BIHAR): 53वां सियपीय मिलन उत्सव समारोह विवाह पंचमी के अवसर पर अपने चरम उत्साह में पहुंच गया है. अध्यात्म नगरी बक्सर में विवाह पंचमी के अवसर पर श्री खाकी बाबा सरकार जनवासे से निकला श्रीराम जी का बारात पहुंच गया श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम नई बाजार बक्सर. देर रात आठ बजे से शुरू हुआ श्री सीताराम विवाह महोत्सव समारोह पूरी रात चला. महोत्सव समारोह को देखने के लिए बिहार उत्तरप्रदेश के कई जिलों समेत बक्सर के कोने कोने से पहुंचे लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
1962 से चली आ रही है सियपीय मिलन की परंपरा
मिथिला और अयोध्या के तर्ज पर बक्सर में चली आ रही 1962 से यह परम्परा बक्सर में श्री राम और जानकी की विवाह उत्सव के रूप में मनाया जाता आ रहा है. इस परंपरा के जनक श्री खाकी बाबा सरकार थे और अब ये उत्सव उनकी स्मृति मे मनाया जाता है. उन्होंने ही प्रथमतः सियपीय मिलन उत्सव की शुरुआत की थी .
भक्ति की बह रही बयार
श्री सीता राम विवाह उत्सव मे लोगों की भक्ति भवन अपने चरम पर है. लोगों मे इस उत्साह के आगे ठंड का मौसम फीका पड़ गया है. बता दें सजे धजे सीता राम सहित तीनों भाई अपनी वधुओं के साथ स्टेज की शोभा बढ़ा रहे हैं. जिसे देख कर श्रद्धालुओं ने भी इन पर जमकर प्रेम और भक्ति लुटाई. रात भर भक्तों की भीड़ ने इस ठंड मे भी अपने राम और सीट को विदा करने को डटे रहे . इस भावुक क्षण में सभी लोग भक्ति से सराबोर नजर आए.