पटना(PATNA): पटना में रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार युवती को रौंद दिया. जिससे युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. युवती अपने से बिजली ऑफिस काम करने जा रही थी. इसी दौरान ये गांधी मैदान क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड में घटना की शिकार हो गई. जिसके बाद बस चालक मौके से फरार हो गया.
बस ने साइकिल सवार युवती को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत
वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी, लेकिन फिर भी पुलिस काफी देरी से पहुंची. जिसकी वजह से लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी. गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. फिलहाल घटनास्थल पर ब्रज वाहन के साथ लाठीधारक पुलिस तैनात है. ताकि किसी सरह का कोई विवाद नहीं बढ़े.