नालंदा(NALANDA): नालंदा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि 2 दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं. परिवार के सदस्यों ने बताया कि बरविगहा के वभन विगहा गांव से तिलक समारोह में शामिल होने के लिए विंद थाना क्षेत्र के रामपुर गांव गए थे. तिलक समारोह से लौटने के दौरान सारे थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के पास एक ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. जिससे 3 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि 2 दर्जन लोग जख्मी हो गए. सभी घायल को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया है जहां उसका इलाज कराया जा रहा है.
तिलक समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि बरबीघा थाना क्षेत्र के वभन विगहा गांव निवासी दिलीप यादव की पुत्री का तिलक विंद थाना क्षेत्र के रामपुर गांव गया था. जहां से लौटने के दौरान मानपुर गांव के पेट्रोल पंप के पास बस में ट्रक ने टक्कर मार दी. बस के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वाले में उत्तम यादव, उपेंद्र यादव और राजेंद्र शर्मा शामिल है. मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.