पटना(PATNA):पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी से जमीन मालिक के अपहरण का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. लेकिन घटना के 4 दिन गुजर जाने के बाद भी अपहरणकर्ता पुलिस की गिरफ्त से दूर है. हालांकि घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस के दबाव में अपहरणकर्ताओं ने कुछ घंटों बाद अपहृत युवक मनोज कुमार को नगरनौसा में छोड़ दिया था.
जमीन मालिक के जमीन नहीं बेचने पर दबंगों ने किया अपहरण
पूरा मामला पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी का है. जहां से मनोज कुमार नाम के एक व्यक्ति का अपहरण हुआ. मनोज कुमार का छोटी पहाड़ी के नजदीक 18 कट्ठे की एक जमीन है. जिसकी कीमत लगभग 8 से 9 करोड़ रुपए है. मनोज कुमार का कहना है कि जमीन दलालों की नजर इस जमीन पर लगी है. वे सभी जबरन इस जमीन को खरीदना चाह रहे थे. और जबरन जमीन बेचने का दबाव बना रहे थे.
जबरन जमीन बेचने का बना रहे थे दबाव
इसको लेकर मनोज ने शनिवार को अपनी जमीन पर "जमीन बिक्री की नहीं है" का बोर्ड लगा दिया. इसी बात को लेकर जमीन दलालों ने मनोज का अपहरण कर लिया था. वहीं सूचना पर पुलिस के वरीय अधिकारियों ने सभी थाना को इसकी सूचना दे दी. बाईपास थाना ने इस मामले पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उस पर दबाव बनाया. जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने 4 से 5 घंटों के बाद मुक्त कर दिया.