लखीसराय (LAKHISARAI) : एक तरफ जहां लोग रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा का जश्न मना रहे थे वही दूसरी तरफ पूजा के दौरान गोलीबारी की घटना सामने आई है. यह घटना लखीसराय जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाल शर्मा गांव की है. जहां आपसी रंजिश का एक मामला इतना बढ़ गया कि लड़ाई गोलीबारी तक जा पहुंची. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वही दूसरा घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई हैं.
क्या है पूरा मामला
इस पूरे घटना के बारे में घायल व्यक्ति ने बताया कि रामनवमी के बांस लाने को लेकर नोक झोंक शुरू हुई थी. जिसके बाद देर शाम एकजुट होकर आए अपराधियों ने दर्जनों राउंड गोलियां चलाई. इस आपसी रंजीश में एक की मौत हो गई तो दूसरे का इलाज अस्पताल में जारी हैं.