टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एक व्यक्ति प्यार में इस कदर पागल हो गया कि उसकी आंखों पर पर्दा चढ़ गया. ना उसे सही का अंदाजा था और ना गलत का एहसास. यह प्यार भी किसी और से नहीं बल्कि अपनी साली से हुआ. इस व्यक्ति ने साली के इश्क में अपनी पत्नी की हत्या कर दी. यह घटना बिहार के कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र का है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने पहली पत्नी को पानी में डुबाया और फिर एक के बाद एक चाकू से 13 वार किए जिससे पत्नी की जान चली गई. पत्नी की हत्या करने के बाद उसने अपने ससुराल में फोन करके बताया कि 3 अज्ञात नकाबपोश हत्यारों ने उसकी पत्नी पर हमला करके उसकी जान ले ली है. मगर बाद में इस बात का खुलासा होता है कि यह हत्या किसी अज्ञात लोगों ने नहीं बल्कि उसी ने की है. पूछताछ में उसने हत्या के बाद को कबूली. मृतिका की पहचान अशरफी खातून के रूप में की गई है.
जानिए पति ने कैसे दिया घटना को अंजाम
इस घटना की वजह बताई जा रही है कि आरोपी की पत्नी को शादी के बाद बच्चे नहीं हो रहे थे. जिसके बाद उसने अपनी साली से शादी करने के मकसद से पत्नी की हत्या कर दी.
दरअसल आरोपी पति और उसकी पत्नी दोनों बाहर गए थे . घर लौटने के दौरान बारिश होने लगी तो पत्नी ने मायके वालों को फोन कर कहा कि वह अपने पति के साथ घर आ रही है. बाजार से उसका मायका पास था इसलिए उसकी बहन ने वहां आने की बात कही. थोड़ी देर में पति ने ससुराल वालों को फोन किया और बताया कि घर आने के दौरान तीन अपराधियों ने उसे रोक लिया और विरोध करने पर उसकी बीवी पर चाकू से हमला कर दिया.
मायके वालों को हुआ शक
इस घटना के बाद पति की बातों पर मायके वालों को भरोसा नहीं हुआ क्योंकि अगर अज्ञात अपराधियों ने पत्नी पर हमला किया तो पति को एक भी खरोश क्यों नहीं आई. उसके बाद मायके वालों में दामाद पर हत्या करने का शक जाहिर करते हुए पुलिस को शिकायत की. शिकायत करने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने इस बात को काबुल किया कि उसके ही ये साजिश रची थी. यह बात स्पष्ट हो गई है कि यह बस एक मनबढ़न कहानी है. असली आरोपी पति ही है जिसने अपनी बीवी की हत्या की है.