मोकामा(MOKAMA):बिहार के मोकामा से एक बहुत ही ह्दय विदारक खबर सामने आई है. जहां भाई-बहन की नदी में डूबने से मौत हो गई है. दोनों हाथीदह थाना के महेंद्रपुर गांव अपने ननिहाल शादी समारोह में शामिल होने आये हुए थे. शादी की रस्म के लिए पूरा परिवार राजेंद्र सेतु गंगा घाट गया हुआ था. जिनके साथ ये दोनो भाई-बहन गये थे. रस्म के दौरान सभी बड़े लोग व्यस्त हो गये. इसी दौरान 4 बच्चे गहरे पानी में नहाने चले गये. और डूबने लगे.
नदी में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत
आपको बताये कि उनको डूबता देख परिवार के लोगों ने दो बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन भाई को डूबता देख बचाने गई बहन डूब गई. गहरे पानी में कूदने से दोनों भाई और बहन की मौत हो गई. बहन का नाम फ़्रूटी कुमारी है जिसकी उम्र 14 साल और भाई का नाम आयुष कुमार है, जो 12 साल का था. दोनो टुन्नी सिंह के बच्चे थे. वहीं इस दुखद घटना के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया है.सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. घर में शहनाई की जगह बिलखने का शोर सुनाई दे रहा है.
शादी की रस्म के दौरान गहरे पानी में डूबे बच्चे
वहीं इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों ने बताया की रेल ब्रिज निर्माण में लगी कंपनी मानमाने ढंग से गंगा घाटों की कटाई कर रही है. जिससे पानी काफी अधिक है. और इसकी वजह से मोकामा प्रखंड में अब तक डूबने की लगभग आधा दर्जन घटनाओं में एक दर्जन युवकों और बच्चों की मौत हो चुकी है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर हाथीदह थाना अध्यक्ष राकेश कुमार रंजन और सीओ ज्ञानानंद पहुंचे. और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाल लिया है और आगे की जांच कर रहे हैं.