नालंदा(NALANDA):बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रहा है. जहां आज इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान कुछ छात्रों के एसएस बालिका उच्च विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने की वजह से उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया गया, जिसके बाद छात्रोंकी ओर से विरोध किया गया, और कुछ छात्र-छात्राएं दीवार को फांदकर परीक्षा केंद्र में घुस गये. जिसको देखकर अन्य छात्र-छात्राएं भी दीवार को फांदने का प्रयास करने लगे, जिसको देखकर पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया.जिसके बाद हंगामा और बढ़ गया.
पुलिस इस दौरान एक छात्र को हिरासत में लिया
वहीं पुलिस इस दौरान एक छात्र को हिरासत में लिया, इस मामले पर छात्रों और उनके अभिवावक का आरोप है कि सुबह 9 बजे ही परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया गया था.जिसकी वजह से काफी संख्या में छात्र परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सके, छात्रों का आरोप है कि 9 बजकर 30 मिनट पर परीक्षा का समय दिया गया था, लेकिन 9 बजे ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच गये, लेकिन बावजूद इसके प्रवेश नहीं दिया गया है.
पढ़ें पूरे मामले पर BDO अंजन दत्ता ने क्या बताया
इस मामले में पूरे मामले पर BDO अंजन दत्ता ने बताया कि समय से परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया है और भीड़ को यहां से हटाया गया है.जिसकी वजह से बच्चे परीक्षा केंद्र पर हंगामा करने लगे, जिसको बढ़ने से रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया.