बिहार(BIHAR) : 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में हजारों कैंडिडेट्स आयोग कार्यालय के बाहर आंदोलन करने पहुंचे थे. इस बीच पुलिस ने अभ्यर्थियों को वहां से जाने को कहा, लेकिन कैंडिडेट्स नहीं मानें. जिसके बाद पुलिस द्वारा BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया. छात्रों को पुलिस ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है, इस दौरान कई अभ्यर्थी चोटील भी हुए. BPSC अभ्यर्थियों ने इतने में भी हार नहीं माना पुलिस के खदेड़े जाने के कुछ देर बाद भी कैंडिडेट्स एकबार फिर आयोग के दफ्तर की तरफ बैनर पोस्टर लेकर बढ़े. इस पूरे मामले पर अभ्यर्थियों का कहना है कि नॉर्मलाइजेशन (एक प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य विभिन्न पालियों में आयोजित परीक्षा के परिणामों को समान स्तर पर लाना होता है) लागू नहीं होना चाहिए. साथ ही उन्होंने वन शिफ्ट-वन पेपर की भी मांग की है.
BREAKING: अभ्यर्थियों की ओर से किया जा रहा था BPSC आयोग का घेराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई घायल
Published at:06 Dec 2024 01:06 PM (IST)
Tags:student proteststudent protest on bpsc officepatna student protestbihar student protestbpsc selected studentselected student in bpscstudent leader dilip kumarbihar students protestpatna students protestbpsc studentspatna studentsbihar studentsstudents windowstudents proteststudent protest patnastudent protest in patnastudent portest in biharstudent life