मोकामा (MOKAMEH) : देशभर में रक्षाबंधन धूम-धाम से मनाया जा रहा है. आज का दिन भाई-बहन के लिए काफी खास होता है. बहने अपने भी के कलाई पर राखी बाढ़ उसकी रक्षा की कामना करती है. ऐसे में मोकामा के शहरी और ग्रामीण इलाकों में रक्षा बंधन का पावन पर्व की धूम देखने को मिली. हर तरफ इसकी रौनक देखी जा रही है. ऐसे में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की बहनों ने भी रक्षा बंधन का पर्व पुलिस कर्मियों के साथ मनाया.
पुलिस को बांधी राखी
मोकामा शाखा की दीदियों ने पुलिस कर्मियों की कलाइयो पर राखी बाँध रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया. दीदी निशा और दीदी गुड़िया ने घोसवरी थाना परिसर में थानाध्यक्ष अनिरुध कुमार,सब इंस्पेक्टर राजू कुमार समेत अन्य अधिकारियों की कलाई में राखी बांधी और मिठाई भी खिलायी. कलाई में राखी का पवित्र बंधन देख पुलिस भी काफी खुश नजर आए और परम्परा अनुसार बहनों को नेक भी दिया.