पटना(PATNA):बिहार में शिक्षक नियुक्ति का दूसरे चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब समाप्त होनेवाली है.क्योंकि 7 से 16 दिसंबर तक परीक्षा का आयोजन होगा. जिसको लेकर बीपीएससी तैयारियों में जुटा हुआ है. आयोग की ओर से आज 24 नवंबर को शाम 5:30 बजे एक अहम बैठक बुलाई गई है. मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, जिसमें बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी शामिल होंगे.
दूसरे चरण में एक लाख 22 हजार शिक्षक को नियुक्ति होनी है
आपको बताये कि होनेवाली परीक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करेंगे. सभी डीएम और एसपी के साथ सुरक्षा पर विशेष चर्चा होगी. दूसरे चरण में एक लाख 22 हजार शिक्षक को नियुक्ति होनी है. बीपीएससी ने विज्ञापन जारी करने वक्त कक्षा 6-8 के 31982, कक्षा 9-10 के 18877, विशेष विद्यालय के 270 और कक्षा 11-12 के 18577 सीटों पर शिक्षक बहाली निकाली थी.इसके बाद पहले चरण के रिक्त पदों को दूसरे चरण के विज्ञापन में जोड़ दिया गया था.कुल 1 लाख 22 हजार पद पर बहाली होनी है.
परीक्षा के लिए शेड्यूल भी कर दिया गया है जारी
बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस चरण में 1.22 लाख शिक्षकों की नियुक्ति होगी. परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक होगी. परीक्षा में 1-1 नंबर के कुल 150 प्रश्न होंगे. निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. एक ही पेपर में भाषा, सामान्य ज्ञान और संबंधित विषय के प्रश्न होंगे.भाषा के 30 अंकों में 30% अंक हासिल करना जरूरी है. सामान्य ज्ञान और संबंधित विषय के 120 में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची बनेगी.
किस दिन होगी कौन सी परीक्षा जानिए
8 दिसंबर को कक्षा 9 और 10 के हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत, कंप्यूटर विषय और संगीत व कला विषय को छोड़कर पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की कक्षा 9व 10 और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग की कक्षा 6 से 10 के लिए होगी परीक्षा.9 दिसंबर को शिक्षा विभाग की कक्षा 6 से 8 के लिए गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान तथा पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के हिंदी व अंग्रेजी विषय के लिए परीक्षा होगी.
तीनों विभागों द्वारा संचालित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी विषय के लिए परीक्षा होगी
10 दिसंबर को शिक्षा विभाग की कक्षा 6 से 8 के लिए अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत व उर्दू के लिए.14 दिसंबर को कल्याण विभागों के स्कूलों के प्रधानाध्यापक के लिए। 15 दिसंबर: शिक्षा विभाग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के प्राथमिक विद्यालयों के सामान्य, उर्दू व बांग्ला विषयों के अभ्यर्थियों के लिए और 16 दिसंबर को तीनों विभागों द्वारा संचालित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी विषय के लिए परीक्षा होगी.