पटना(PATNA): राजधानी पटना से सटे बाढ़ इलाके में आज एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. गंगा दशहरे के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाट पर उमड़ी थी. लोग स्नान ध्यान कर रहे थे. इसी दौरान 17 लोगों से भरी नाव अचानक गंगा में पलट गई. इस घटना में अभी 6 लोग लापता बताए जा रहे हैं. कुल 11 लोग इस घटना में तैर कर बाहर आ गए. इस घटना की जानकारी होते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. लापता लोगों की तलाश की जा रही है.
गोताखोरों का दल बुलाया गया
बताते चलें कि नौका डूबने की घटना के दौरान 17 लोग प्रभावित हुए थे. लेकिन इनमें से 11 लोग तैर कर बाहर आ गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार 6 लोगों की तलाश अभी जारी है. घटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. स्थानीय गोताखोर लापता लोगों को तलाश में जुटे हैं. स्थानीय लोग और गोताखोर भी प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर लापता 6 लोगों को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. फिलहाल इस मामले पर प्रशासन की ओर से कुछ भी खुलकर नहीं कहा जा रहा है.