भागलपुर(BHAGALPUR): आजकल जमीन विवाद की घटना कोई नई बात नहीं है. आए दिन देश के विभिन्न राज्यों से जमीन विवाद की खबरे आती रहती है. जिसमे दो पक्षों के लोग आपस में मारपीट करते हैं. यहां तक कि एक दूसरे की जान तक ले लेते हैं. जिसमें भाई जमीन के लिए भाई को मार देता हैं. तो वहीं चाचा भतीजे को जान से मार देता हैं. लोगों को अपना विवाद सुलझाने का एक ही विकल्प दिखता है. वो है मारपीट. एक ऐसी ही घटना बिहार राज्य के भागलपुर जिले से सामने आई है. जहां सुल्तानगंज थाना के कासिमपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की गई. मारपीट में दोनों पक्षों से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
दोनों पक्ष के 5 लोग गंभीर रुप से घायल
आपको बतायें कि झड़प की ये घटना भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव के वार्ड नंबर 11 की है. जहां जमीन विवाद में दो पक्ष आपस में ही भिड़ गए. और मारपीट करने लगे. मारपीट इतनी भयानक थी कि दोनों पक्ष के 5 लोग घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना जब स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस पहुंचकर दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इन घायलों में मोहम्मद इसराइल, जुनैद, राबिया खातून, मोहम्मद इरशाद और राजा शामिल हैं. इन सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. और छानबीन कर रही है. कि आखिर झगड़े की शुरुआत किस पक्ष ने पहले किया. और आखिर इस जमीन विवाद के पीछे का कारण क्या है.