पटना (PATNA) : बिहार सरकार के विरोध में धिक्कार मार्च निकाला गया. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष जयंत मिश्रा के अगुवाई में मोर्चा की अगुवाई में यह मार्च निकाला गया है. बिहार में बढ़ते अपराध, छात्रों के प्रति सरकार की उदासीनता सहित अन्य मामलों को लेकर ये धिक्कार मार्च निकाला गया. इस दौरान पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, पूर्व मंत्री सह छातापुर के भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू सहित जिले भर के तमाम भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. सुपौल सदर बाजार के गांधी मैदान से निकली यह मार्च शहर का भ्रमण करते हुए समाहरणालय परिसर तक पहुंची. जहां डीएम को लिखित विज्ञप्ति सौंपा गया.
सरकार में अपराध चरम पर
इस दौरान वक्ताओं ने कहा की सूबे की सरकार में अपराध चरम पर है, बिहार सरकार में कानून का राज खत्म हो गया है. यहाँ छात्र परेशान है और महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की सरकार कार्यकर्ताओं पर लाठी और गोली चला रही है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार युवाओं से ने दस लाख रोजगार का वादा करके मुकर गई है. हाल ये है कि युवा नौकरी के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं. जबसे सरकार में राजद शामिल हुई है अपराध का ग्राफ बढ़ गया है.