पटना (PATNA) : बिहार में बिजली दर में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद भाजपा इसपर लगातार पलटवार है. बिहार विधानसभा में भाजपा के सभी विधायकों ने एक सुर में इसका विरोध करते किया. साथ ही इसे बिहार सरकार का तानाशाह निर्णय बताया. भाजपा के विधायकों ने सत्ता पक्ष महागठबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बढ़े बिजली की कीमतों को वापस लेने की मांग की. साथ ही कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो सदन से लेकर सड़क तक इसका विरोध होगा. उनका कहना है कि इसका सीधा असर समाज के गरीब वर्ग व सामान्य वर्ग के लोगों पर पड़ेगा जिसके लिए वह तैयार नहीं है.
बिजली की कीमत में कितनी बढ़ोतरी
बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली दर में बढ़ोतरी की घोषणा की है. बिजली कंपनियों ने 53.62 फीसद की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था. जिसके बाद बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने 24.10 प्रतिशत ऊर्जा शुल्क बढ़ाने का फैसला किया. इसके साथ ही बिजली बिल के फिक्स्ड जार्ज में भी दोगुना से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है.
चिराग पासवान ने भी उठाया सवाल
बिजली की दरों में बढ़ोतरी पर चिराग का करारा प्रहार देखने को मिला. उन्होंने राज्य में बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर कहा कि सरकार ने ही कहा था कि हम सस्ती बिजली बिहार वासियों को प्रदान करेंगे. ऐसे में उन्होंने महंगाई को लेकर भी सवाल खड़े किए. साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.