भागलपुर(BHAGALPUR) - बिहार की सियासत में एक से एक बयानवीर की मौजूदगी सदियों से रही है. गिरिराज सिंह से लेकर सम्राट चौधरी तक इसकी एक लंबी सूची है. लेकिन लगता है 2024 के महासंग्राम के पहले इस बार भाजपा ने जदयू के अंदर छुपे अपने स्लीपर सेल को ऐक्टिव कर दिया है. यह दावा जदयू विध्यक गोपाल मण्डल के उस बयान से पुष्ट होता है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की तुलना एकराक्षस से की है. 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले JDU विधायक का यह बयान भाजपा को चुनावी बल प्रदान कर सकता है. इसी प्रकार की भाषा का इस्तेमाल सोनिया गांधी के द्वारा पीएम मोदी के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव में किया गया था. तब सोनिया ने पीएम मोदी को मौत का सौदागर बताया था और इसी बयान के बाद गुजरात से कॉंग्रेस का सफाया हो गया था. इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में एक बयानवीर कांग्रेसी नेता ने पीएम मोदी को चाय वाला बताया था और उसकी प्रणति ये हुई थी कि काँग्रेस लोकसभा चुनाव में विपक्षी दल का हैसियत भी खो बैठी. तो क्या माना जाए कि गोपाल मण्डल की जुबान से जो शब्द निकल रहे हैं वे शब्द दरअसल भाजपा के ही हैं. और जदयू के अंदर भाजपा का एक मजबूत स्लीपर सेल काम करता रहता है. और अगर ऐसा है तो ये सीएम नीतीश के लिए खतरे की घंटी है.
अगर भाजपा को हराना है तो सीएम नीतीश का पीएम उम्मीदवार बनना बहुत जरुरी
वहीं JDU विधायक गोपाल मण्डल सीएम नीतीश को पीएम उम्मीदवार बनाने के लिए एक बार फिर दावा ठोका है. साथ ही कहा है कि अगर सीएम नीतीश इंडिया गठबंधन के पीएम उम्मीदवार नहीं बनते हैं तो फिर इंडिया गठबंधन के लिए एनडीए को हराना मुश्किल होगा. राक्षस रुप के हैं पीएम मोदी दरअसल, भागलपुर जिला के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, हम पीएम मोदी का विरोध नहीं करते हैं लेकिन वह राक्षस रुप के हैं. वह किसी को डकार सकते हैं. पीएम मोदी अटल और आडवाणी जी जैसे नहीं हैं. गोपाल मंडल ने कहा कि वह पीएम मोदी का नाम तक नहीं सुनें थे कि कौन है मोदी. वहीं उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को हराना है तो सीएम नीतीश का पीएम उम्मीदवार बनना बहुत जरुरी है.
सीएम नीतीश को हिन्दुस्तान का बच्चा बच्चा जानता है
गोपाल मंडल ने कहा कि, सीएम नीतीश को हिन्दुस्तान का बच्चा बच्चा जानता है. सीएम ने पूरे हिन्दुस्तान का दौरा किया है. वह जगह जगह जाकर देश के छोटे-बड़े लीडर को इक्ठा किए हैं. भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए कड़ी मेहनत किए हैं. वह अब तक विवादों से भी बचे हुए हैं. इंडिया गठबंधन में सीएम नीतीश को संयोजक बनाने से काम नहीं चलेगा. सीएम नीतीश को पीएम उम्मीदवार बनाना होगा. अगर इंडिया गठबंधन भाजपा के खिलाफ जीत चाहती है तो उसे निश्चित रुप से घोषणा कर देना चाहिए कि सीएम नीतीश प्रधानमंत्री के उम्मीदवार होंगे.
भाजपा से हार जाएगी इंडिया गठबंधन
जदयू विधायक ने कहा कि, इंडिया गठबंधन में पीएम उम्मीदवार बनाने के लिए खड़गे का नाम सामने कर दिया गया कौन जानता है खड़गे को, इससे अच्छा तो राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार बना देते कम से कम उनको लोग जानता तो है. राहुल गांधी के परिवार की परंपरा भी रही है और वह दौरा भी कर रहे हैं पैदल यात्रा कर रहे हैं. विदेश में पढ़े-लिखे हैं विद्वान आदमी हैं. वहीं गोपाल मंडल ने इंडिया गठबंधन को चेताते हुए कहा कि, सीएम नीतीश को संयोजक बनाने से काम नहीं चलेगा. उन्हें सीएम नीतीश को पीएम उम्मीदवार बनाना ही होगा.