मोतिहारी(MOTIHARI): हर घर तिरंगा यात्रा के मौके पर आज यानी 14 अगस्त के दिन बीजेपी की ओर से बिहार के मोतिहारी जिले में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसका नेतृत्व बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह ने किया. राधामोहन सिंह इस तिरंगा यात्रा में बैनर लेकर शामिल हुए, जिसपर "विभाजन विभीषिका " लिखा हुआ था.
बीजेपी की ओर से निकाली गई तिरंगा यात्रा
आपको बताएं कि बीजेपी ने इस बैनर के माध्यम से विपक्षी पार्टियों को घेरने का भी प्रयास किया है.शहर के गांधी मैदान के पास इस तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ.जिसमें सैकड़ो की संख्या में बीजेपी कार्यकर्त्ता और नेता शामिल हुए. सांसद के साथ सभी नेता हाथ में तिरंगा लिए पहले पैदल मार्च करते हुए गांधी मैदान से चरखा पार्क पहुंचे. वही इस मौके पर बीजेपी सांसद राधानमोहन सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर भड़ास निकाला.