बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचे भाजपा विधायक सुरेंद्र मेहता ने अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए हमला बोला है. दरअसल भाजपा नेता सुनील राम के भाई अर्जुन राम सदर अस्पताल में भर्ती थे जिसे देखने गुरुवार की देर रात भाजपा विधायक सुरेंद्र मेहता, जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह और भाजपा के कई नेता पहुंचे थे. इस दौरान भाजपा नेताओं का आरोप है कि ना तो कार्यालय कक्ष में कोई डॉक्टर मौजूद था ना ही मैनेजर और ना ही कोई बताने वाला. इस दौरान भाजपा विधायक ने अस्पताल का भी निरीक्षण किया और उसके बाद कहा कि सदर अस्पताल में कुव्यवस्था व्याप्त है. इसके लिए नीतीश सरकार दोषी है. हर जगह अराजक स्थिति हो गई है. जबसे जदयू भाजपा को छोड़कर राजद के साथ गई है तब से सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था ही नहीं हर विभाग में अराजकता बढ़ गया है. विधायक ने कहा कि इस को लेकर वो विधानसभा में भी बात रखेंगे. सदर अस्पताल में गंदगी है. समय पर इलाज करने के लिए कोई डॉक्टर मौजूद नहीं रहता है ऐसे में मरीजों को कौन देखेगा.