टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 2024 में चुनाव होने वाला है. वही चुनाव को लेकर नेताओं के सर पर ऐसा सुरूर चढ़ा है कि वह इसे जीतने और पाने के लिए हर एक मुमकिन प्रयास में भिड़ गए हैं. मुजफ्फरपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. एक बीजेपी नेता ने UP निकाय चुनाव का टिकट नहीं मिलने पर अपनी जान ले ली. यह मामला मुजफ्फरनगर का है. जहां कांधला नगर पालिका अध्यनक्ष पद का टिकट नहीं मिलने से क्षुब्ध बीजेपी के एक नेता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पमिली जानकारी के अनुसार कांधला के रहने वाले दीपक सैनी ने रविवार को जहर खा लिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है. वही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
इस पूरे मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि सैनी के परिजन के मुताबिक उसने बीजेपी से नगर पालिका अध्यनक्ष पद के लिये टिकट मांगा था, उन्होंने बताया कि टिकट नहीं मिलने से दुखी होकर उसने जहर खा लिया. इस घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सरकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें बीजेपी ने नरेश सैनी को अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है.