पटना(PATNA):बीजेपी मिशन 2024 को लेकर कमर कर चुकी है. महागठबंधन से दो-दो हाथ के लिए पार्टी ने सम्राट चौधरी पर दांव लगाया है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद आज राजधानी पटना में बिहार बीजेपी की पहली महत्वपूर्ण बैठक हुई. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के जरिए पार्टी भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श हुआ.
बीजेपी ने मिशन 2024 को लेकर कसी कमर
इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की. और साथ ही उन्होंने संगठन की मजबूती और विस्तार पर जोड़ दिया. और कहा कि बिहार में अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए संगठन की मजबूती और इसका विस्तार करना जरूरी है. इसके लिए उन्होंने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से सहयोग मांगा. सभी के सहयोग से पार्टी को मजबूती मिलेगी जिसका लाभ आने वाले चुनाव में होगा.
सम्राट चौधरी ने पीएम की तारीफ की
इस बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी हरीश द्विवेदी और सुनील ओझा समेत तमाम वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक, विधान पार्षद और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मौजूद हैं. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कार्यसमिति की बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की.